उत्तराखंड
GOOD NEWS: अब भूंकप आने से पहले ही आपको चल जाएगा पता, बस करना होगा ये काम…
देहरादूनः उत्तराखंड में अब भूंकप से होने वाले नुकसान को रोकना आसान हो गया है। राज्य में अब भूकंप आने से पहले ही उसकी खबर मिल जाएगी जिससे बचाव कार्य आसान हो जाएगा। लोगों को भूकंप के अलर्ट किया जा सकेगा। अब आपके मोबाईल पर आपको भूकंप के आने से पहले ही खबर मिल सकेगी। जिससे आप सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकेगें। जी हां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ एप लांच किया। जिसके साथ ही उत्तराखंड भूकंप की पूर्व चेतावनी देने संबंधी एप बनाने वाला पहला राज्य बन गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड भूकंप की भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। ये जोन फोर में आता है। यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे है। ऐसे में लोगों को भूकंप के कहर से बचाने के लिए भूकंप की पूर्व सूचना देने वाला ये एप उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के सौजन्य से बनाया गया है। आप उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आपको भूकम्प से पूर्व चेतावनी मिल जायेगी। इतना ही नहीं इससे आप भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन भी प्राप्त कर सकते है। भूकंप अलर्ट के माध्यम से भूकंप से क्षतिग्रस्त संरचनाओं में फँसे होने पर सूचना दी जा सकती है।
सीएम धामी ने आज इस एप को लांच कर दिया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ एप की लोगों को जानकारी दी जाए।उन्होंने कहा कि भूकंप पूर्व चेतावनी में सायरन एवं वायस दोनों माध्यमों से अलर्ट की व्यवस्था की जाय। भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए सायरन टोन अलग से हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप पूर्व चेतावनी के लिए यह एक अच्छी पहल है। विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाय। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसकी लघु फिल्म बनाकर जन-जन तक पहुंचाया जाय। स्कूलों में भी बच्चों को लघु फिल्म के माध्यम से इस एप के बारे में जानकारी दी जाय। साथ ही जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है, उनको भी भूकंप से पूर्व चेतावनी मैसेज पहुंच जाय, इस एप के माध्यम से यह सुविधा भी प्रदान की जाय।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
