उत्तराखंड
शाबास: पहाड़ का बेटा शुभम रमोला बने इंडियन एयर फोर्स में फाइटर पायलेट…
उत्तरकाशी: सीमांत जिले उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के बंधाण गाँव के शुभम चंद रमोला हैदराबाद में पास आऊट होकर इंडियन एयर फोर्स में फाइटर पायलेट बने हैं। रमोला के माता पिता, बहन नई दिल्ली के दिलसाद गार्डन में रहते हैं। वह साधारण परिवार है लेकिन उनका गांव में आना जाना है। गांव लोगों ने शुभम की सफलता में खुशी जाहिर की है।
शुभम के पिता हरीश चंद्र रमोला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब करते हैं और उनकी मां सावित्री रमोला एक ग्रहणी है। उनके दादा नैन चंद रमोला केनरा बैंक नई दिल्ली में जॉब करते थे। दादा जी का निधन अभी कुछ ही साल पहले हुआ। यदि वह जीवित होते तो अपनी पोते की कामयाबी देखकर बहुत ही खुश होते।
शुभम ने बताया कि, उन्होंने विवेक विहार दिल्ली में स्थित सीबीएसई पैटर्न के विवेकानंद स्कूल से उन्होंने इंटरमीडिएट किया। पास के ही एक दोस्त एनडीए का फार्म भर रहे थे। उन्होंने भी फार्म भरने में रुचि ली। और रूटीन में पढ़ाई करते थे। कहीं कोचिंग नहीं। कालेज में बीएससी का दाखिला ले लिया था। एक साल कालेज में रहने के बाद उन्होंने पहली दफा 2017 में एनडीए की परीक्षा पास कर दी।
पुणे में एनडीए की 3 साल तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 18 तारीख को हैदराबाद में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया, जिसमें वह देश के चुनिंदा फाइटर पायलट का हिस्सा हो गए। 2 जनवरी को वह कर्नाटक के बीदर एयर फोर्स स्टेशन में जोइनिंग देंगे।
एक साधारण परिवार में जन्में शुभम की इस परीक्षा को पास करना बहुत बड़ी बात है। एनडीए में ग्रेजुएशन में तकड़ी ट्रेनिंग होती है। पासिंग आउट से एक डेढ़ साल पहले कैडिट की कार्यशैली पर ट्रेनिंग देने वाले आला अफसरों की नज़र होती है। पासिंग आउट ब्रेड से 20 25 दिन पहले तय होता है कि क्रेडिट को फाइटर उड़ाना है या ट्रांसपोर्ट में जाना है यह हेलीकॉप्टर पायलट बनना है।
एयर फोर्स की यह तीनों विंग है फाइटर सर्वोच्च मानी जाती है। यहाँ भी एक सामान्य घर का बेटा शुभम सर्वोच्च बना। हालांकि बीदर कर्नाटक में अंतिम चरण की एक डेढ़ साल की अभी कड़ी ट्रेनिंग होनी बाकी है।
शुभम के पिता हरीश रमोला बताते हैं फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स उसकी बेहतरीन थी। सबसे बड़ी बात शुभम की एकाग्रता उसे हमेशा जोड़े रखती थी।भटकाव बिल्कुल नहीं था। शुभम अब आसमान में देश की सेवा करेगा। बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाई शुभम और उसके माता पिता जी को।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
