उत्तराखंड
प्रॉब्लम: यात्रियों के पास अब न पैसे बचे न खाने का सामान हो रहे परेशान…
ऋषिकेश। चारधाम जाने वाले विभिन्न राज्यों से आये यात्रियों का हुजूम इस कदर उमड़ रहा है कि व्यवस्था बनाने में शासन प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। भले ही प्रशासन यात्रियों की व्यवस्था कराने मे जुटा हो लेकिन श्रद्धालु अब लाचार होते नजर आ रहे हैं। किसी को तो अब एक एक दिन का गुजर बसर करना भी टेढ़ी खीर हो चुका है।
बता दें कि धामों मे अधिक भीड़ उमड़ने के चलते ऋषिकेश पंजीकरण परिसर मे रजिस्ट्रेशन काउंटर 31 मई तक बंद किये गए हैं। जिससे तकलीफे और अधिक बढ़ गई हैं। प्रशासन ने पंजीकरण परिसर मे ही यात्रियों की रहने खाने की व्यवस्था तो कि लेकिन वह धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही है। आये दिन सरकारी मशीनरी के बड़े बड़े अधिकारी यात्रियों के ढांढस बाँधने की जुगत मे लगे हैं।
फिलहाल, ऋषिकेश में करीब 6 से 7 हजार श्रद्धालुओं का बैकलॉग है।अलग-अलग राज्यों से चारधाम यात्रा पर तीर्थयात्री अब परेशान होने लगे हैं। यात्रियों के पास पैसे की किल्लत होने लगी है. दो हफ्ते से ये लोग इस इंतजार में बैठे हैं कि उनका पंजीकरण होगा और वो चारधाम यात्रा के लिए रवाना होंगे. श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले दो हफ्ते से चारधाम यात्रा के लिए आए सैकड़ों लोग धर्मशाला में रात बिता रहे हैं. अब उनके सामने खाने-पीने की दिक्कतें भी होने लगी है।
अगर समय रहते प्रशासन ने उन्हें चारधाम यात्रा के लिए नहीं जाने दिया तो उनके सामने भूखे रहने की नौबत भी आ सकती है। यात्रियों ने बताया कि जिस बजट के हिसाब से पैसे लेकर आए थे, वो भी अब खत्म होने लगा है। बस मालिक को पैसे दे दिए हैं, ऐसे में अब चारधाम यात्रा पर जाने के बाद पैसों की समस्या उत्पन्न हो सकती।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
