पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां यात्रियों से भरी दो बसों में आमने-सामने की भीषण भिड़त, कई लोग गंभीर घायल…
पौड़ी: उत्तराखंड में पहाड़ से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। पौड़ी गढ़वाल में सतपुली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर यात्रियों से भरीदो बसों में आमने सामने की भीषण भिड़त हो गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में भर्ती कराया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर जीएमओ एक बस कोटद्वार से सतपुली को ओर जा रही थी। जबकि, दूसरी बस खिर्सू से कोटद्वार आ रही थी। तभी कुल्हाड बैंड के पास दोपहर 2:30 बजे के आस पास की दोनों बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बसंती देवी (61) निवासी द्वारीखाल, धन सिंह (50) निवासी पौड़ी और संतोष (35) निवासी जयहरीखाल के रूप में हुई है। जिन्हें 108 की मदद से सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने दोनों बसों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।वहीं घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
