पौड़ी गढ़वाल
उपलब्धि: प्रदेश के लिए गौरव की बात, देश के पांचवें स्थान पर आया गढ़वाल विवि, कैसे जानिए
देहरादून। यह प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने देश के चालीस केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर , कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि नवोदित केंद्रीय गढ़वाल विवि के लिए ये गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के कठिन परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल हो पाई है।
विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, विवि अनुदान आयोग व प्रत्येक केंद्रीय विवि के बीच वर्ष 2019-20 हेतु निष्पादित त्रिपक्षीय समझौता प्रपत्र की शर्तों के अधीन मंत्रालय द्वारा प्रत्येक केंद्रीय विवि द्वारा दाखिल की गई. जिसमें आख्या के परीक्षणों के बाद मंत्रालय द्वारा उपलब्धियों हेतु तय मानकों के सापेक्ष प्रत्येक विवि की सूची जारी की गई है।
सूची में गढ़वाल विवि को 77 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि तय गुणवत्ता मानकों एवं लक्ष्यों के मूल्यांकन के उपरांत देश के 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में औसत प्रतिशत प्राप्तांक 59.97 रहा। गढ़वाल विवि के पांचवां स्थान प्राप्त करने पर शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं में खुशी व्यक्त की है
अलर्ट: कई जिले बरसात से हो सकते हैं लबालब, बिजली गिरने की भी है संभावना, जानिए कंहा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
