पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: अभी-अभी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की कार दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी संग आ रहे थे देहरादून…
श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी श्रीनगर से देहरादून जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में तीन धारा के पास शिव मंदिर से थोड़ा आगे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन धारा के पास एम्बुलेंस गलत दिशा में आ रही थी, उसी को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गई। बाद में सिक्ख यात्रियों की सहायता से वाहन को सीधा किया गया और उन्हें गाड़ी से निकाला गया। बताया जा रहा है कि यदि कार थोड़ी सी भी इधर-उधर होती तो वो सीधे 1000 मीटर नीचे गहरी खाई में समा सकती थी।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे के वक्त कार में डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी की पत्नी भी मौजूद थी। इसके बाद अजय कुमार खंडूड़ी और उनकी पत्नी दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
