पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड आ रहे है केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ग्रामीण महिलाओं को देंगे तोहफा, ये रहेगा कार्यक्रम…
श्रीनगर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दिन वह पौड़ी जिले के अंतर्गत पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में बने स्मारक और प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक का जिम्मा कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को सौंपा गया है। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ग्रामीण महिलाओं को तोहफा भी देंगे। रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शासन ने तैयारियां तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर एक अक्टूबर को पीठसैंण आयेंगे। वह वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण के चेक महिला स्वयं सहायता समूहों को वितरित करेंगे। साथ ही राठ विकास अभिकरण के तत्वाधान घसियारी कल्याण योजना का शुभारम्भ कर करेंगे। इस योजना के तहत क्षेत्र की 25 हजार ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट वितरित की जाने की योजना है, जिसमें दो कुदाल, दो दरांती, रस्सी, एक टिफिन बॉक्ट, पानी की बोतल और एक किट बैग शामिल है।
वहीं खबरे है कि रक्षा मंत्री के जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 अक्तूबर से पहले केदारनाथ मंदिर जाने की उम्मीद है। उनकी यात्रा की संभावित तिथि छह अक्तूबर मानी जा रही है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया, पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे के दौरान केदारनाथ के दर्शन कर राज्य के नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा को उनका प्रस्तावित कार्यक्रम मिल गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
