पौड़ी गढ़वाल
सस्पेंड: ब्लॉक में हजारों का गबन, ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड, लापरवाही का आरोप
पौड़ी। पौड़ी के दुगड्डा विकासखण्ड में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के निलंबित किये जाने की ख़बर आ रही है। आरोप हैं कि अधिकारी ने अपने कार्य मे लापरवाही ही नहीं बरती बल्कि 83,700 की धनराशि का भी गबन कर दिया है।
विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी मनीष जुयाल पर हजारों की रकम गबन करने के साथ ही कार्य मे लापरवाही के आरोप भी लगे हैं। जानकारी के अनुसार रुपए निकासी की जानकारी उनके द्वारा ग्राम प्रधान तक को नहीं दी गई। जिसकी वजह से खंड विकास अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उनको निलंबित कर दिया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) एमएम खान का कहना है कि दुगड्डा विकास खण्ड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनीष जुयाल ने बिना ग्राम प्रधान को सूचित किए दो खातों से 83 हजार 700 रुपये का गबन कर दिया है। इसके अलावा बिना योजनाओं के बिलों का भुगतान करने, ग्राम प्रधानों को आवंटित नहीं किए जाने सहित विभिन्न विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने का भी आरोप है।
बताया कि मनीष जुयाल धनराशि की निकासी उन्होंने अपने नाम से की है। केंद्र व राज्य वित्त की विकास योजनाओं की धनराशि बिना प्रधानों की अनुमति के निकाले जाने के आरोप में उन्हें निलंबित करते हुए उन्हें डीपीआरओ कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़िए
निशाना: ऑडियो, वीडियो वायरल मास्टर विधायक की बर्खास्तगी की मांग, ढीट विधायक फिर से विवादों में
देहरादून। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नाम तो सुना ही होगा! अपने बयानों और कारनामों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इनकी जब भी चर्चा होती है तो विवाद इनका मुखिया किरदार होता है।
तभी तो विधायक जी को विवादों का चैंपियन कहा जाता है। तमंचे पर डिस्को वाला वीडियो हो या कार्यालय में डांस करवाने वाला वीडियो या फिर बंदूक लहराते हुए वीडियो हो, विवाद विधायक जी की परछाई बन चलते हैं।
कांग्रेस पार्टी से बगावत करने के उपरांत भी विधायक विवादों में घिरे रहे जिसके चलते बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि 13 महीने के कम अंतराल के बाद ही पार्टी में दोबारा एंट्री हो गई। परंतु चैंपियन का विवादों से जुड़ने का सिलसिला थम ही नहीं रहा।
अब ताजा मामला सामने आ रहा है, इस बार सोशल मीडिया पर विधायक जी का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियन पर एबीवीपी कार्यकर्ता ने गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
खबर के मुताबिक पूरा विवाद एक फेसबुक कमेंट को लेकर शुरू हुआ। आरोप है कि पीड़ित छात्र ने फेसबुक पर एक कमेंट किया था जो खानपुर विधायक को पसंद नहीं आया। विधायक ने इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता को कॉल कर गालियां दीं।
इस बार मामला एबीवीपी कार्यकर्ता से जुड़ा है।
हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक चैंपियन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। खबरों के अनुसार, लक्सर के स्नातकोत्तर कक्षाओं तथा स्नातक में संस्कृत व गृह विज्ञान विषय शुरू करने का श्रेय और सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ।
दरअसल एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्नातक की कक्षा शुरू कराने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को धरना दिया था। छात्रों के प्रदर्शन के बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कक्षाएं जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद 2 नवंबर को एबीवीपी ने अपना धरना खत्म कर दिया था। छात्रों का धरना खत्म होते ही सोशल मीडिया पर इस मामले में क्रेडिट लेने की होड़ लग गई।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रेय देने के बजाय सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी की, इससे विधायक जी आहत हो गए। विधायक जी का कहना है कि लक्सर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना उन्हीं के प्रयासों से हुई है इसका श्रेय उनको ही मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें