पौड़ी गढ़वाल
Job Update: उत्तराखंड में कल से इन क्षेत्रों में लगने वाला रोजगार मेला, जानें कब कहां किन पदों पर होगी भर्ती…
Job Update: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओ के लिए काम खबर है। पौड़ी में अगल- अलग ब्लॉक में रोजगार मेला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि यहां कमांडेन्ट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र अटक फार्म खैरी देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए ये मेला लगाया जा रहा है। ये मेला 27 फरवरी से 8 मार्च तक अलग- अलग क्षेत्र में लगेगा। जिसके तहत 10वीं 12वीं पास युवाओं को भर्ती मिलेगी। आइए जानते है सैलरी योग्यता सहित पूरी जानकारी..
मिली जानकारी के अनुसार 27 एवं 28 फरवरी पौड़ी एवं द्वारीखाल ब्लॉक, 29 फरवरी एवं 01 मार्च खिर्स एवं जयहरीखाल ब्लॉक 02 एवं 03 मार्च पाबौ एवं रिखणीखाल ब्लॉक, 04 एवं 05 मार्च थलीसैंण एवं पोखड़ा ब्लॉक, 06 एवं 07 मार्च बीरोंखाल एवं एकेश्वर ब्लॉक एवं 08 मार्च नैनीडांडा ब्लॉक में समय सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसी भी ब्लॉक का अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में आवेदन कर सकता है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लम्बाई सुरक्षा जवान 168 सेंमी. व सुपरवाइजर 170 सेंमी, वजन 55 किग्रा. से 90 किग्रा. के बीच हो, सीना 80 सेंमी से 85 सेंमी, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच हो और शैक्षिक योग्यता कम से कम सुरक्षा जवान 10वीं पास व सुपरवाइजर 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। इन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवाओं को युक्त तिथियों में ब्लॉक स्तर पर निर्धारित समय से शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें केवल चयनित युवकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क 350 रु (प्रोस्पेक्टस फीस) आनलाइन भर्ती शिविर कैम्प में जमा करना होगा।
बताया जा रहा हैकि चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण व टेंनिग के लिए एस0आई0एस0 टॅनिग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। इसके उपरांत इन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य के लिए 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें शुरूआती वेतनमान सुरक्षा जवान को 15000 से 18000व सुपरवाइजर को 18000 से 25000 बीच दिया जाएगा। इसके अलावा इपीएफ, इएसआई, बोनस ग्रेजुएटी, लोन की सुविधा, पेंशन, विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा द इंडियान पब्लिक स्कूल में करायी जाएँगी और उत्तराखंड के सभी शहरों में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में नौकरी दी जाएगी।
नोट-अधिक जानकारी हेतु संपर्क नम्बर 9592903771

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
