पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: पौड़ी में सनसनीखेज वारदात, गांव के युवक ने घर में घुसकर की बुजुर्ग महिला की हत्या…
श्रीनगरः शांत वादियों के लिए पहचाने जाने वाले पहाड़ों पर भी अपराध बढ़ता जा रहा है। पौड़ी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बुजुर्ग महिला की मौत का खुलासा करते हुए गांव के युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पाबौ के बगड़ गांव में बुधवार दोपहर हुई 78 साल की बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की हत्या गांव के ही 24 वर्षीय एक युवक ने लूटपाट के इरादे से की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई नगदी और जेवर बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को पत्री चौकी के बगड़ गांव में बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की हत्या की गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक नवीन रावत (24) निवासी बगड़ गांव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पहले फेरी वालों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ के बाद नवीन को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच बता दिया।
युवक ने बताया कि उसे बुजुर्ग महिला के घर में अकेले रहने की जानकारी थी। वह लूट के इरादे से गया था, लेकिन इस दौरान बजुर्ग महिला ने उसे देख लिया और उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी ने इस दौरान बुजुर्ग महिला को धक्का दे दिया और सामने पड़े डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया और इसके बाद नगदी और जेवर लेकर फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 90 हजार की नकदी के साथ ही जेवर बरामद कर लिये हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ हत्या व लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
