पौड़ी गढ़वाल
पहाड़ ब्रेकिंग। कार हादसे में तीन की मौत, देहरादून से गांव जा रहे थे ऑल्टो कार सवार
देहरादून। ऋषिकेश नीलकंठ मोटर मार्ग बिजनी के पास एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमे सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति,बुजुर्ग महिला और एक युवती की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग देहरादून कारगी चौक के रहने वाले हैं औऱ किसी काम से अपने गांव कलजी खाल जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणझूला थानाक्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद नीलकंठ मोटर मार्ग बिजनी गट्टूगाड के पास एक आल्टो कार संख्या uk07bx4702 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ औऱ पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे। जिनमें तीन की मौत मौके पर ही हो गई।
जबकि एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी राकेन्द्र कठैत ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (64), रामरखी (84), साक्षी (22) पुत्री चंद्र प्रकाश तीनों निवासी बलूनी गांव, कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।
जबकि हादसे में घायल हुए एक युवती अंजली (19) पुत्री विजय प्रकाश को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पूरी दुनिया में छाया भारतीय सेना का पराक्रम : रेखा आर्या
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
