पौड़ी गढ़वाल
गजबः उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था जुगाड़ पर, गत्ते में बंद किया बच्ची का फ्रैक्चर हाथ…
पौड़ीः उत्तराखंड में पहाड़ की समस्याएं आज भी जस की तस है। स्वास्थ्य सेवाओं के तमाम दावों की हकिकत बयां करती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि पहाड़ पर स्वास्थ्य सेवाओं का क्या आलम है। बताया जा रहा है कि एक बच्ची के हाथ की टूटी हड्डी का इलाज गत्ता बांधकर किया जा रहा है। बच्ची की तस्वीर पौड़ी जिले की होने का दावा किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर लोगों का रोष निकल रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र पौड़ी जिले में ही स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि यहां रिखणीखाल में एक्सरे करने की व्यवस्था नहीं है और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी अस्पताल में नहीं है। इसलिए डॉक्टर ने बच्ची के हाथ को गत्ते में पैक कर दिया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने के बाद लोग प्रदेश सरकार को जमकर कोस रहे हैं। इसके साथ ही बड़बोड़े स्वास्थ्य मंत्री पर भी लोग तंज कस रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और सीपीआई (एमल) के गढ़वाल संयोजक इंद्रेश मैखुरी ने इस तस्वीर पर अफसोस जताया है। उन्होंने लिखा है- यह भी जान लीजिये कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा का कोई अलग-थलग मामला नहीं है, ना ही यह अपवाद है। बल्कि यह अपवाद न हो कर नियम है. स्वास्थ्य सेवाओं की यह बदहाली निरंतर बनी हुई है। इंद्रेश मैखुरी लिखते हैं- फ्रैक्चर का इलाज गत्ता बांध कर करने वाला यह नायाब कारनामा तो है ही, लेकिन समाचार पत्रों में दो और खबरें हैं, जिनसे उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत समझी जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें