उत्तराखंड
PCS Topper 2023: उत्तराखंड की आकांक्षा ने PCS के टॉप 5 में बनाई जगह, पाई चौथी रैंक, दें बधाई…
उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में त्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता का नाम भी जुड़ गया है। आकंशा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2022 में टॉप 10 में जगह बनाई है। बताया जा रहा है कि आकंशा ने टॉप टेन सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक प्राप्त की है। उनकी इस कामयाबी पर प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई उन्हें बधाई दें रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस 2022 का रिजल्ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया। यूपीपीएससी की पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 1070 उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास की थी और वे साक्षात्कार के दौर में शामिल हुए थे। यूपी पीसीएस का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। टॉप-5 में चार महिलाएं हैं। जिसमें एक आशंका गुप्ता भी है। परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार टॉपर बनीं हैं। जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय रही हैं।
बताया जा रहा है कि आकांक्षा का बचपन से सिविल सेवा में जाने का सपना था, यह उनके माता-पिता के कारण पूरा हुआ है। आकांक्षा के पिता देहरादून के मोहल्ला मोहित नगर निवासी नरेंद्र गुप्ता टाइल्स कारोबारी हैं। आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से हुई है। आकांक्षा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया हुआ है। बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का अवसर मिला, लेकिन नौकरी करने के बजाए उन्होंने अपनी मां सपना गुप्ता का सपना पूरा करने की ठानी और सेल्फ स्टडी शुरू की। पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें