उत्तराखंड
शहीद प्रणय नेगी के अंतिम दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब, पार्थिव शरीर देख बिलख पड़े परिजन…
जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित उनके आवास पहुंच गया है। बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिवार में कोहराम मच गया। तो वहीं जवान के अंतिम दर्शन करने जनसैलाब उमड़ पड़ा।अंतिम विदाई में जहां हर आंख नम नजर आई। वहीं बलिदानी को सरकार की ओर से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले 36 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और इन दिनों कारगिल में तैनात थे। उनकी की पढ़ाई मसूरी के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी। तो वहीं उनका परिवार अब डोईवाला में मकान बनाकर रह रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
वह अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गए है। वह दो बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी तीन साल पहले ही शादी हुई थी। उन का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। बहनों-पत्नि का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर पूरा डोईवाला शोक में डूबा हुआ है। हर कोई प्रणय नेगी के घर जाकर अपने संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। शहीद का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बिना परीक्षा स्टेट बैंक में मैनेजर बनने का मौका, ₹1.05 लाख तक मिलेगी बेसिक सैलरी
12 दवा दुकानों का परीक्षण, 3 पर क्रय-विक्रय रोक
