पिथौरागढ़
उत्तराखंड में यहां में दर्दनाक हादसा, कैंटर के खाई में गिरने से 3 लोगों कि मौत…
आज के समय में सड़क दुघर्टनाएं की खबरें हर रोज देखने-सुनने को मिलती हैं। हर रोज कोई न कोई सड़क हादसे के चलते अपनी जान गंवा देता है। सड़क हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आई है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से। जहां एक कैंटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया । और कैंटर में मौजूद तीनों लोगों कि मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कैंटर बेड़ीनाग से गंगोलीहाट की ओर जा रहा था। दुर्घटना में ड्राइवर और उसके साथ मौजूद अन्य दो लोगों कि भी मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को कैंटर UK04CA9348 बेड़ीनाग से गंगोलीहाट के लिए निकली थी। और नौतस घाटी के पास अनियंत्रित होकर वह कैंटर खाई में गिर गई। खाई कि गहराई लगभग 200 मीटर है।
कैंटर के खाई में गिरने कि खबर मिलते ही बेड़ीनाग और गंगोलीहाट कि पुलिस अपने साथ SDRF कि टीम लेकर दुर्घटना स्थल में पहुंचीं। और देर रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन 2 लोगों कि मौत हो चुकी थी। और तीसरे व्यक्ति का देर रात तक तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।
रात को बरामद किए गए शवों कि शिनाख्त कर ली गई है। और शवों को मोर्चरी में रख गया था। मृतकों के नाम व पहचान:-
– रमेश पालीवाल(26) पुत्र ईश्ववरीदत्त निवासी पाली गुणादित्य, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा।
– दीपक कुमार(28) पुत्र कुंवर राम निवासी पल्यूड़ा थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ।
बता दें कि सुबह फिर से तीसरे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया और तीसरे शव को भी बरामद कर लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
