पिथौरागढ़
दुःखद घटना: गहरी खाई में समाई कार, 25 साल के युवक की मौत, 19 साल का युवा घायल…
पिथौरागढ़: पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी रोड पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार बेकाबू होकर रामगंगा नदी में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। व कार में सवार अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मनोहर अपने मित्र भरत सिंह को मिलने थल क्षेत्र में आया हुआ था। यहाँ दोनों घूमे ओर गाड़ी में तेल भरवाकर दोनों वापस घर को लौट रहे थे। तभी घाटी गाड़ के पास उनकी कार बेकाबू होकर गहरी खाई से होते हुए रामगंगा में जा समा गई। कार चालक मनोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में 19 वर्षीय भरत कार से छिटक जाने की वजह से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। घायल युवक और मृतक के शव को सड़क तक लाया गया। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले युवक की पहचान मनोहर सिंह पुत्र भूपाल सिंह के रूप में हुई। 25 साल का मनोहर सिंह बागेश्वर जिले के नामती चेताबगढ़ गांव का रहने वाला था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
