पिथौरागढ़
हादसा: नदी में कार गिरने से तीन लोग बहे, एक शव बरामद अन्य लापता….
पिथौरागढ़: प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। प्रदेश में हर दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों की सूचना आती हैं। प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिला पिथौरागढ़ के धारचूला में तपोवन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी।
नेपाल सीमा से दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची। कार से एक युवक का शव बरामद किया जा चुका है। जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम नेपाल के दार्चुला से किसी व्यक्ति ने फोन पर धारचूला-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से एक कार के काली नदी में गिरने की सूचना दी। सूचना मिलते ही धारचूला थाना पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे।
पुलिस और एसएसबी की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक दुर्घटनाग्रस्त कार से एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान धारचूला के हाट निवासी जीतू के रूप में हुई। युवक का शव धारचूला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है। पुलिस के अनुसार तीन लोगों के नदी में बहने की आशंका है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद करना पड़ा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में उत्तरखण्ड पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड की समीक्षा की
मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ-श्रीमद् भागवत कथा को वर्चुअली सम्बोधित किया
पौड़ी जिले में 31 मोटर मार्ग बंद
