पिथौरागढ़
दुःखद: छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी जॉइन करने जा रही थी महिला जवान, भीषण सड़क हादसे में हुई मौत…
पिथौरागढ़: चम्पावत से बेहद दुख भरी खबर सामने आ रही है। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलवेदर बनने के साथ सड़क दुर्घटनाओं में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। शनिवार को पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला जवान की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन की झोंके से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद स्कूटी सड़क किनारे बने क्रश बैरियर से टकरा गई और वो नीचे गिर गई। हादसे में महिला जवान की मौत हो गई। महिला सिपाही अर्चना राणा चम्पावत कोतवाली में तैनात। वो खटीमा की रहने वाली थी। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी स्कूटी से चम्पावत आ रही थी। दरअसल वो 25 मार्च को अवकाश पर गई थी और शनिवार उसे जॉइन करना था। शनिवार दोपहर में वो जैसी धौन से आगे बढ़ी वैसे ही अनियंत्रित होकर स्कूटी रोड किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। इससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम के नीचे पहुंचने पर पता चला कि महिला जवान की मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। महिला जवान की आकस्मिक मौत से पुलिस परिवार में शोक का माहौल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी कंपनी NCL में निकली 1700+ अप्रेंटिस भर्ती, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट की जरूरत
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखा जनभावनाओं का ध्यान: चौहान
देहरादून: जिला प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन…
23 मई से होगा बौराड़ी स्टेडियम में रामलीला का मंचन…
विवादित बयान, मंत्री पद से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा…
