पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड में पूजा के बाद घर जा रहे सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, चार लोग गंभीर घायल…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। दुःखद खबर पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से आ रही है। यहां एक सेना के जवान का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में जवान की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गम्भीर घायल हो गए हैं। हादसे से से जवान के परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा गंगोलीहाट क्षेत्र का है। पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावल खेत के रहने वाले 52 साल के हीरा सिंह हाल ही में पूजा के लिए अपने गांव आए थे। पूजा में ज्यादा समय लग गया और गांव में रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वो दूसरे गांव के लिए रवाना हुए। सिरतौला बैंड के पास सड़क में काफी बर्फ जमा थी और यहां जीप अनियंत्रित हो गई। इसके बाद जीप 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। यहां बर्फ में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में असम राइफल्स के जवान की मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी अपने गांव की तरफ जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि वाहन गिरते ही हीरा सिंह ने जीप से कूद मार दी जिससे उनका सिर पत्थरों से टकरा गया। वो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर हड़कंप मचा तो गांव वाले हीरा सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आसाम राइफल्स के जवान हीरा सिंह ने दम तोड़ दिया। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
