पिथौरागढ़
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां ततैयों के हमले में युवक की मौत, 4 लोग घायल, क्षेत्र में मची दहशत…
पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गंगोलीहाट के रावलगांव में ततैयों के हमले में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत चार लोग व अनेक पशु घायल है। घायल लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में ततैया ने डंक मारा जिस कारण युवक के शरीर में विषाक्त प्रभाव के कारण इनफैक्शन हो जाने के कारण मौत हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंगोलीहाट के रावल गांव के कुछ ग्रामीण खेत पर काम कर रहे थे। उनके पशु भी आसपास ही चर रहे थे। इसी बीच ततैयों के समूह ने उन पर हमला बोल दिया। ततैयों के हमले में रावल गांव निवासी 25 वर्षीय रवि , 45 वर्षीय विनोद रावल उसकी 38 वर्षीय पत्नी रेखा , उनका 14 वर्षीय बेटा हेमू और गांव का ही एक अन्य युवक 27 वर्षीय भूपेश बुरी तरह से घायल हो गए। उनके पशुओं पर भी ततैयों ने हमला किया।
पांच घायल लोगों को ग्रामीण तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट पहुंचाया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रवि, रेखा और भूपेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । जहां पहुंचने से पहले रवि ने दम तोड़ दिया। जबकि महिला रेखा और भूपेश का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जबकि विनोद और उसके बेटे हेमू का सीएचसी में ही उपचार किया जा रहा है। गांव के कई पशु भी ततैये के झुंड के हमले के बाद बीमार हो गए हैं। राज्य में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel





