पिथौरागढ़
Big News: उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके से डोली धरती, दो महीने में 14 बार आया भूकंप…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में बीते देर रात 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही राज्य में अब दो महीने यानि महज जनवरी से फरवरी तक 14 बार भूकंप आ गए है। जिससे वैज्ञानिकों ने चिंता व्यक्त की है।
आपको बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है। भूकंप बीते देर रात 1बजकर 45 मिनट पर आया है। भूंकप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। गौरतलब है कि हिमालय की गहराई में लगातार हलचल जारी है। इसकी वजह से संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार की दोपहर 2:24 बजे चमोली में 3.3 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर आंकी गई।
उत्तराखंड में इसी महीने 12 फरवरी को सुबह 5:03 बजे 4.1 मेग्नीट्यूड का भूकंप टिहरी गढ़वाल में आया था। इसकी गहराई 28 किलोमीटर थी। अब तक राज्य में अलग-अलग जगह 14 भूकंप तो वह थे जो लोगों ने भी महसूस किए। लेकिन पिछले दो महीनों में उत्तराखंड में 130 से अधिक छोटे भूकंप भी आए हैं, जो महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए। लगभग हर रोज ऐसे भूकंप सिस्मोग्राफ में दर्ज हो रहे हैं,
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें