पिथौरागढ़
Video: उत्तराखंड में यहां देखते ही देखते सड़क पर टूट कर गिरा ग्लेशियर, देखें आपदा का दिल दहला देने वाला वीडियो…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बड़ी आपदा की खबर आ रही है। पिथौरागढ़ में एक ग्लेशियर टूटकर सड़क पर गिर गया है। हादसा भारत-चीन सीमा से सटे दारमा घाटी में हुआ है। सड़क पर मलबा आने से कई गांवों से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को जिससे परेशानी हो रही है तो वहीं सुरक्षा एंजेंसियों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। आपदा के बाद कितनी बर्फ सड़क पर आई इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं की आखिर किस तरह ग्लेशियर सड़क पर आ गया है। सड़क पर वाहन फंसे हुए हैं। उच्च हिमालयी गांवों को जोड़ने वाली प्रमुख धारचूला-दारमा सड़क पर बुगलिंग और उर्थिंग के बीच घंगमनाती में 800 फीट से अधिक लंबा हिमखंड ग्लेशियर से टूटकर आया है। इससे क्षेत्र के कई गांवों व सीमा पर पहरा दे रहे सुरक्षा एंजेंसियों का देश के अन्य हिस्सों से सड़क संपर्क कट गया है।
बताया जा रहा है कि इस बार सीमांत में पिछले तीन दशकों में सर्वाधिक हिमपात हुआ है। 45 किमी लंबी इस सड़क में कई जगह पहले से ही बर्फ जमा है। ऐसे में दुग्तू, बालिंग व नागलिंग के लोगों को सर्वाधिक दिक्कतें हो रही हैं। वहीं दारमा सड़क के बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन को आमरण अनशन की धमकी दी है। दारमा होम स्टे एसोसिएशन ने कहा है कि समय पर सड़क नहीं खोली गई तो वे ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
