पिथौरागढ़
Uttarakhand News: पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला जिलाधिकारी बनी रीना जोशी…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड सरकार ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के डीएम का तबादला कर दिया है। शासन की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, सीमांत जिले पिथौरागढ़ को पहली बार महिला जिलााधिकारी मिली है। इससे पहले जिले में कोई भी महिला जिलाधिकारी की तैनाती नहीं की गई थी।
रीना जोशी को मिली है जिम्मेदारी- रीना जोशी (IAS Reena Joshi) पिथौरागढ़ की डीएम बनाई गई हैं। वह सीमांत जिले की पहली महिला जिलाधिकारी होंगी। त्रिकोणात्मक सीमा पर स्थित जिले की व्यवस्था पहली बार महिला जिलाधिकारी के जिम्मे होगी। रीना जोशी अभी तक बागेश्वर जिले की डीएम थीं। उन्होंने बागेश्वर जिले में करीब 100 दिनों से अधिक जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया। हालांकि उन्हें बेहद जल्दी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही जिले की पहली महिला जिलाधिकारी बनी हैं।
रीना जोशी 2013 पश्चिम बंगाल कैडर की- बता दें कि रीना जोशी 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह बागेश्वर जिले की डीएम थीं, वह राज्य में अपर सचिव ग्राम्य विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, APD, ILSP परियोजना निदेशक UGVS-REAP की जिम्मेदारी संभाल । बताचुकी हैं। पश्चिम बंगाल कैडर की 2013 बैच की महिला आईएएस रीना जोशी को कुछ समय पहले उत्तराखंड कैडर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने 2012 बैच के आईएफएस अधिकारी चंद्रशेखर जोशी से शादी की है जिसके आधार पर उन्हें सितम्बर 2021 को उत्तराखंड कैडर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



