पिथौरागढ़
दुःखद: जन्मदिन की खरीदारी करने आए बाजार में अचानक दिल का दौरा पड़ने से हो गई मौत
अंकित। पिथौरागढ़। दोस्तों के साथ जन्मदिन के लिए खरीदारी करने आए शिक्षक की अचानक बाजार में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक जवाहर नवोदय विद्यालय मर्सोली में तैनात थे। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दोस्तों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मर्सोली में तैनात बरेली (यूपी) निवासी जगत सिंह (50) अपने जन्मदिन पर खरीदारी करने सहयोगी शिक्षकों के साथ पिथौरागढ़ बाजार पहुंचे।
साथी शिक्षक लव कुमार ने बताया कि धर्मशाला लाइन पहुंचते ही जगत सिंह के सीने में तेज दर्द होने लगा और वे गश खाकर जमीन पर गिर गए। साथी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही जगत सिंह ने दम तोड़ दिया।
दोस्तों ने परिजनों को मौत की सूचना दी। उनकी पत्नी लोहाघाट में शिक्षिका हैं। परिजनों के यहां पहुंचने पर ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का पैतृक गांव गंगोलीहाट में है लेकिन वर्तमान में उनका परिवार बरेली में निवास करता है। लव कुमार ने बताया मृत शिक्षक की पत्नी लोहाघाट में शिक्षिका हैं।
पिथौरागढ़ में उनके साथ उनकी बुजुर्ग मां रहती हैं। बताया मौत की सूचना उनकी पत्नी को दी गई है। उनके यहां पहुंचने पर ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
