पिथौरागढ़
हाथों में मेंहदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार; उत्तराखंड में बॉर्डर पर फंस गया बारात संग दुल्हा, जानें वजह…
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सख्ती बढ़ गई है। जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है। इस सख्ती का असर लोगों पर भारी पड़ रहा है। चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा को सील कर दे दिया गया है। ऐसे में एक दुल्हन मेंहदी लगाए दुल्हा इंतजार करती रह गई लेकिन बारात बॉडर पर फंस गया। घर से खुशी-खुशी बारातियों संग दुल्हन लेने निकला दूल्हा बॉडर में फंस गया। जिस कारण करीब पांच घंटे तक बारात अंतरर्राष्ट्रीय पुल पर फंसी रही। काफी मिन्नतों के बाद प्रशासन ने दुल्हें को जाने दिया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा चुनाव के कारण बंद हुए भारत-नेपाल बॉर्डर में फंस गया। दरअसल प्रशासन ने विधानसभा चुनाव मतदान शुरू होने से 72 घंटे पूर्व भारत-नेपाल सीमा बंद कर दिया था। ऐसे में किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। सुबह सात बजे के करीब मूनाकोट विकासखंड के खरक्यूड़ा क्षेत्र निवासी जगदीश सिंह पुत्र प्रताप सिंह अपनी दुल्हन लेने बारातियों संग नेपाल के पीपलकोट के लिए निकले। यहां भारत-नेपाल सीमा स्थित झूलापुल पहुंचने पर एसएसबी जवानों ने सीमा बंद होने की जानकारी दी। जिससे बारातियों में हड़कंच मच गया।
प्रशासन ने बॉर्डर पर बताया गया कि अब सीमा तीन दिन बाद यानी 14 फरवरी की शाम छह बजेð ही खुलेगी। इसके बाद दूल्हा समेत पूरी बारात ने झूलापुल के समीप ही जमीन पर बैठकर जिला प्रशासन से झूलापुल खोलने की गुहार लगाने लगी।दूल्हा बारात के संग पुल के पास बैठ गया। काफी मिन्नतों के बाद जिला प्रशासन ने करीब पांच घंटे बाद नरम रुख दिखाते हुए सिर्फ बारात रवाना करने के लिए झूला पुल को खुलवाया, तब जाकर बारातियों ने राहत की सांस ली। अपराह्न 12 बजकर 10 मिनट में जिला प्रशासन ने सिर्फ बारात को रवाना करने के लिए उच्चस्तरीय अफसरों से बातचीत के बाद झूलापुल खुलवाया। जिसके बाद बारात को जाने दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
