उत्तराखंड
प्लान: प्रदेश के तेज रफ़्तार वाली गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस का लगेगा ब्रेक, राज्य का ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम होगा राजधानी में
देहरादून। उत्तराखंड का ट्रैफिक कंट्रोल रूम देहरादून में बनाया जाएगा। इसके लिए यातायात निदेशालय ने स्थान का चुनाव शुरू कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर इस पर फैसला कर ले लिया जाएगा। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से करीब एक माह के भीतर ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम संचालित हो जाएगा।
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अब पूरी तरह से यातायात निदेशालय की होगी। निदेशक को पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकार भी मिल गए हैं। ऐसे में जाहिर है कि काम तेजी से किए जाने हैं। इसके लिए सबसे पहले पूरे प्रदेश का ट्रैफिक कंट्रोल रूम देहरादून में बनाने की तैयारी चल रही है। निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि कंट्रोल रूम के लिए कई भवन की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नजर रखने के लिए 80 बड़े सीसीटीवी कैमरे मंगाए गए हैं। इन्हें प्रमुख शहरों के चौराहों पर लगाया जाएगा। ताकि, इस कंट्रोल रूम से शहरों के यातायात पर नजर रखी जा सके। इन सभी कैमरों को पूरे प्रदेश में अगले सप्ताह तक वितरित कर दिया जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए मॉनिटर आदि की व्यवस्था भी की जा चुकी है। जल्द ही अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
