उत्तराखंड
प्लान: प्रदेश के तेज रफ़्तार वाली गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस का लगेगा ब्रेक, राज्य का ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम होगा राजधानी में
देहरादून। उत्तराखंड का ट्रैफिक कंट्रोल रूम देहरादून में बनाया जाएगा। इसके लिए यातायात निदेशालय ने स्थान का चुनाव शुरू कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर इस पर फैसला कर ले लिया जाएगा। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से करीब एक माह के भीतर ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम संचालित हो जाएगा।
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अब पूरी तरह से यातायात निदेशालय की होगी। निदेशक को पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकार भी मिल गए हैं। ऐसे में जाहिर है कि काम तेजी से किए जाने हैं। इसके लिए सबसे पहले पूरे प्रदेश का ट्रैफिक कंट्रोल रूम देहरादून में बनाने की तैयारी चल रही है। निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि कंट्रोल रूम के लिए कई भवन की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नजर रखने के लिए 80 बड़े सीसीटीवी कैमरे मंगाए गए हैं। इन्हें प्रमुख शहरों के चौराहों पर लगाया जाएगा। ताकि, इस कंट्रोल रूम से शहरों के यातायात पर नजर रखी जा सके। इन सभी कैमरों को पूरे प्रदेश में अगले सप्ताह तक वितरित कर दिया जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए मॉनिटर आदि की व्यवस्था भी की जा चुकी है। जल्द ही अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM















Subscribe Our channel


