उत्तराखंड
Unlock 1.0: पॉलीथीन मुक्त पर मौन सरकार..विश्व हिंदू परिषद ने उठाई आवाज..आंदोलन की चेतावनी
Unlock 1.0: उत्तराखंड सरकार के द्वारा लॉकडाउन में हटाए गए प्लास्टिक बैन से विoहिoपo कार्यकर्ताओं के मन में गुस्सा है उनका कहना है कि सरकार का यह फैसला गलत है इससे गौ वंश को नुकसान पहुँच रहा है और साथ हि प्लास्टिक पर्यावरण को भी दूषित कर रहा है ।
विo हिo पo कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि प्लास्टिक का उपयोग लॉकडाउन में करना आवश्यक था भी तो सिर्फ राहत कार्यों में छूठ देनी चाइए थी प्लास्टिक से प्रतिबन्ध हटाने कि क्या आवश्यकता थी साथ हि कुछ non woven bags निर्माताओं का कहना है कि सरकार के प्लास्टिक बैन के फैसले के बाद उन्होंने कपड़े जूट के बैग के लघु उद्योग लगाए थे
किन्तु सरकार के प्लास्टिक बैन हटाने से उनके उद्योगों पर गहरा प्रभाव पड़ा है प्लास्टिक से बैन हटने के बाद बाजार में हर तरफ प्लास्टिक ही दिख रहा है जिससे कि सभी non woven bag निर्माताओं के जीविका पर गहरा असर पड़ा है
और उनका कहना है कि यदि प्लास्टिक पर शीघ्र ही प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो उनके उद्योग बंद हो सकते हैं एक तरफ जहां केंद्र सरकार लघु उद्योगों को बढ़ाने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार के इस फैसले ने लाखों लोगों की जीविका पर गहरा असर डाल दिया है
उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने प्लास्टिक मुक्त नगर पालिका को 1 करोड़ रुपए की घोषणा की थी किंतु आज सरकार ने खुद ही प्लास्टिक से बैन हटा दिया है।
आज सरकार लगभग लोग डाउन को खोलने जा रही है किंतु उत्तराखंड सरकार ने अभी तक प्लास्टिक को पुनः प्रतिबंधित नहीं किया है।
विo हिo पo कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि उत्तराखंड सरकार ने शीघ्र ही प्लास्टिक को प्रतिबंधित नहीं किया तो वहां जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति उत्तराखंड ओम उपाध्याय , जिला मंत्री देहरादून सुबोध नौटियाल, नगर मंत्री सतबीर मखलोगा एवं राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति के कार्यकर्ता नवदीप उनियाल, हरीश नौटियाल, सचिन बांगुडा, आयुष मुंडानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login