उत्तराखंड
बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी का ऐलान, जल्द शुरू होगी वैक्सीनेशन…
देहरादून: देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि जल्द ही कोरोना के टीके लगने शुरू हो जाएंगे। इस कोरोना महामारी में सबसे बड़ा सवाल था कि टीकाकरण कब शुरू होगा इसका जवाब मिल गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना और इसके टीके को लेकर स्थितियों का जायजा लिया। खबरों के मुताबिक 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
जिसमें सबसे पहले 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 50 साल की उम्र से अधिक व 50 साल से कम उम्र के बीमार, करीब 27 करोड़, लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एक डिजिटल वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है जो वैक्सीन के स्टॉक्स, स्टोरेज टेंपरेचर और लाभार्थियों की ट्रैकिंग के बारे में रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराएगा।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्थितियों का जायजा लिया है। विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि आने वाले त्योहारों लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहु आदि के मद्देनजर कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा। देश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए टीकाकरण की तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं। सरकार ने इसके लिए दो कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 2,24,190 सक्रिय मामले हैं जो अब तक सामने आए हैं। कोराना संक्रमण के कुल मामलों का 2.16 फीसदी है। भारत में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस महामारी के कारण देश भर में अभी तक 1.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून: 19 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर प्रशासन की एक साथ छापेमारी; नमक के सैंपल लेकर जांच को भेजें
सिंगटाली पुल स्वीकृति के लिए सीएम का आभार जताया
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली
13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान
मुख्य विकास अधिकारी ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
