उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में सियासी घमासान जारी, कांग्रेस नेता ने हरीश रावत पर लगाएं गंभीर आरोप,उठाए सवाल…


देहरादूनः उत्तराखंड में हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस में सियासी घमासान चरम पर आ गया है। लालकुआं सीट से हरीश रावत के चुनाव हारते ही कांग्रेस के नेता ही उनपर हावी हो गए हैं। प्रीतम सिंह ने जहां हरदा को आड़े हाथ लिया तो वहीं अब रंजीत रावत का बड़ा बयान सामने आया है। रणजीत ने हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत नए कार्यकर्ताओं को अफीम चटाकर सम्मोहित कर देते हैं। हरीश रावत ने कांग्रेस को रामनगर, लालकुआं और सल्ट तीन सीटें हरवा दीं। इतना ही नहीं रणजीत ने कहा कि हरीश रावत के मैनेजरों ने कई लोगों को टिकट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे भी लिए। रणजीत के इस बयान से सियासत में भूचाल आ गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रणजीत रावत ने एक बार फिर हरीश रावत की मनोदशा पर सवाल खड़े करते हुए राहत इंदौरी का एक शेर बोला है- “लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है” उन्होंने कहा कि मैने एक साल पहले कहा था कि “हरीश रावत की मनोदशा ठीक नहीं है, उनको आराम की जरूरत है”। वो आज भी उस बयान पर कामय हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो इस बात को सिद्ध कर देंगे कि उनकी मनोदशा ठीक नहीं है। हरीश रावत ने रामनगर, लालकुआं और सल्ट तीनों सीटों को एक ही निर्णय से हरवा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने हरीश रावत पर बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए साफ तौर पर कहा कि हरीश रावत ने पैसे लेकर टिकट बांटे टिकट नहीं मिलने पर लोग अब हरीश रावत को तलाश रहे हैं। कुछ लोग उन लोगों के पैसे हरीश रावत के मैनेजर उन्हें वापस कर दिए लेकिन कुछ अभी भी पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि हरीश-रणजीत की जोड़ी उत्तराखंड में जय-बीरू की जोड़ी कहलाती थी। इनकी दोस्ती के चर्चे होते थे, लेकिन फिर कुछ ऐसी खटास आई कि आज दोनों के बीच इस तरह सिर फुटव्वल हो रही है। दरअसल, 2014 में जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे, तब हारे हुए विधायक होने के बाद भी रणजीत रावत की तूती बोलती थी। वो सरकार की सबसे ताकतवर हस्ती थे। सरकार की तमाम व्यवस्थाएं देखा करते थे। यहां तक कि वो सरकार में अघोषित डिप्टी सीएम माने जाते थे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी की बड़ी पहल, राजस्व उप निरीक्षकों को दी मोटर साइकिले, मिलेगी ये सुविधा…
गर्व के पलः उत्तराखंड के मेजर प्रशांत भट्ट इस अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, प्रदेश में खुशी की लहर…
Sarkari Naukri: देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में जॉब करने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…
Uttarakhand News: धामी सरकार इन्हें देने वाली है बड़ी सौगात, मिलेंगे 2-2 हज़ार रुपए, जानें योजना…
Uttarakhand Weather: फिर बिगड़ सकता है मौसम, इन दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..
