उत्तराखंड
उत्तराखंड में 5 जिलों पर बारिश कि संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…
मौसम विज्ञान केन्द्र ने 23 मार्च तक होने वाले मौसम का अनुमान लगाया है। इस महिला मौसम ज्यादातर साफ रहा है और खिलखिलातीं धूप भी देखने को मिली। लेकिन 20 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 मार्च तक 5 पहाड़ी जिले चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है। और बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि 20 मार्च को राज्य में सभी स्थानों में मौसम शुष्क होने का अनुमान है। और 21 मार्च को राज्य के तीन जिले चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में निम्न स्तर कि बारिश व बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। और बाकी के जिलों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञान केन्द्र ने अनुमान लगाया है कि 22 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ-साथ निम्न स्तर कि बर्फबारी भी हो सकती है। और 23 मार्च को राज्य के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पत्रकारों और परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, विशेषज्ञ डॉक्टरों की रही मौजूदगी
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) की समीक्षा बैठक की गई
सितारगंज केंद्रीय कारागार के विस्तार के लिए 150.16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
लैंड फ्रॉड मामलों को गंभीरता से ले अधिकारी, तेजी से करें वादों का निस्तारण – अपर आयुक्त
नंदा राजजात में यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर किया जायेगा जारी
