उत्तराखंड
बद्रीनाथ के दर्शन करने आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जिलाधिकारी चमोली ने दिए ये निर्देश…
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आने वाली हैं यहां वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाने से पहले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और श्री बद्रीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आठ नवम्बर 2023 को प्रस्तावित बद्रीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान प्रोटोकॉल के अनुसार समय से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को फोटो आईडी के साथ पास जारी किए जाए। संबधित विभाग व्यवस्थाओं को लेकर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए। हेलीपैड से साकेत तिराहे तक मार्ग को गड्ढा मुक्त करें और फ्लीट वाहनों की समुचित व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत एवं मंदिर समिति को कार्यक्रम स्थल पर विशेष साफ सफाई रखी जाय।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें