उत्तराखंड
शुभारंभ: उत्तराखंड में देश के प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आठ प्रोजेक्ट का उदघाटन, 29 सितंबर को है उदघाटन तिथि
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत तैयार की गईं आठ परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को उन परियोजनाओं की सूची भेज दी है, जिनका प्रधानमंत्री को लोकार्पण करना है।
परियोजना निदेशक उदय राज सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इन परियोजनाओं में सात गंगा नदी में प्रवाहित हो रहे नालों पर स्थापित सीवरेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) हैं।
इन आठ प्रोजेक्ट में से चार हरिद्वार में, दो ऋषिकेश में, एक-एक मुनिकीरेती और बदरीनाथ में स्थापित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार, हरिद्वार में एक गंगा अवलोकन केंद्र का निर्माण भी किया गया है। इन सभी परियोजनाओं पर करीब 520 करोड़ रुपये की लागत आई है।
केंद्र सरकार की ओर से परियोजनाओं की सूची भेजकर राज्य सरकार को ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्था करने को कहा गया है।
पीएम मोदी सभी योजनाओं का ऑनलाइन निरीक्षण भी कर सकते हैं। इस दौरान वह परियोजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण बाद में होगा
प्रधानमंत्री को सीवरेज शोधन संयंत्रों के साथ ही पहले डोबरा चांठी सस्पेंशन पुल का भी ऑनलाइन लोकार्पण करना था, लेकिन इसे अभी स्थगित रखा गया है।
इसकी वजह पुल का सिक्योरिटी ऑडिट है। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु के मुताबिक अभी पुल का सिक्योरिटी ऑडिट चल रहा है। इसके पूरे हो जाने के बाद ही लोकार्पण होगा।
यह हैं वह प्रोजेक्ट जिनका होगा उदघाटन
परियोजना स्थान लागत (करोड़ में)
68 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र जगजीतपुर,हरिद्वार 230.32
27 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र जगजीतपुर, हरिद्वार 19.64
18 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र सराय, हरिद्वार 12.99
05 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र मुनि की रेती, टिहरी 39.32
7.50 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश 41.12
26 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र लक्कड़घाट, ऋषिकेश 158.00
1 एमएलडी सीवरेज शोधन संयंत्र बदरीनाथ 18.23
गंगा अवलोकन केंद्र चंडीघाट रिवर, हरिद्वार 1.00
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें