उत्तराखंड
खुलासा : छात्रवृत्ति घोटाले में टिहरी जनपद के पूर्व प्रधानाचार्य गिरफ्तार
UT- छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जनपद टिहरी की एसआइटी ने मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस की टीम ने तत्कालीन प्रधानाचार्य अर्पणा गर्ग को रुड़की से गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
उच्च न्यायालय के आदेश पर जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी ने जनपद में स्थित शैक्षणिक संस्थानों व कॉलेजों में वितरित की गई दशमोत्तर एससी, एसटी, ओबीसी छात्रवृत्ति की अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में एसआइटी के सदस्य उप निरीक्षक आशीष कुमार ने एक अक्टूबर को थाना मुनिकीरेती में स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन और समाज कल्याण विभाग के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशोर सकलानी ने बताया कि विवेचना से यह पता चला था कि स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य, स्टाफ, मैनेजमेंट द्वारा समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए थे।जांच में यह भी पता चला कि इन्होंने अपराधिक षड्यंत्र रच कर सरकारी पैसे का गबन किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार

You must be logged in to post a comment Login