उत्तराखंड
Breaking: प्राइवेट स्कूलों को लिया जाएगा आड़े हाथों, फीस एक्ट जल्द होगा प्रदेश में लागू…
देहरादूनः उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। इसके लिए राज्य में जल्द ही फीस एक्ट लागू होने वाला है। इस बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान सामने आ रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा, फीस एक्ट इस प्रदेश का अहम संकल्प है। जल्द ही ये एक्ट लागू कर दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस एक्ट के पीछे सरकार की भावना जनता हित में कार्य करने की है। सरकार किसी को फायदा पहुंचाने या किसी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ये एक्ट नहीं ला रही है। बल्कि सरकार का उद्देश्य जनता को ठगने से बचाना है ,अगर कोई स्कूल बच्चों को सुविधा देता है तो वो फीस ले सकता है, हम उसको नही रोकेंगे। लेकिन किसी को ठगने भी नहीं देंगे। जो स्कूल अभिभावकों व बच्चों सुविधा नही दे सकता वो फीस नही ले सकता है। फीस के नाम पर हो रही लूट को रोकने के लिए इस एक्ट को बनाया गया है। कई समस्याओं के समाधान के लिए फीस एक्ट बनाया जाएगा और उसमें जो टेक्निकल कमिया थी वो लगभग खत्म कर दी गयी है।
गौरतलब है कि फीस एक्ट पर सवाल खड़े हो रहे थे कि जो प्रस्ताव तैयार किया गयै है उसके अनुसार एक्ट बनने के बाद स्कूलों के खिलाफ हर कोई शिकायत नहीं कर सकेगा। जबकि स्कूल सुविधा के अनुसार खुद फीस तय करेंगे। इससे सवाल यह खड़ा हुआ कि जब स्कूलों को खुद ही फीस तय करनी है तो फीस को लेकर मनमानी कैसे रुकेगी। अब इन कमियों को दूर किया गया है। बता दें कि फीस एक्ट का प्रस्ताव न्याय और वित्त सहित कई विभागों के पास जाएगा। उन विभागों की सहमति के बाद ही इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
