उत्तराखंड
प्रक्रिया:अगर जाना है देश की राजधानी, तो रखना होगा यह विवरण
देहरादून- फेस्टिवल सीजन खत्म होते ही एक बार फिर कोरोना वायरस का असर देश के तमाम हिस्सों में देखा जा रहा है। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जहां उत्तराखंड में देहरादून बॉर्डर पर खासकर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रेंडम एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। वहीं अब दिल्ली सरकार ने बसों से आने वाले सभी यात्रियों का विवरण पत्र दिल्ली आईएसबीटी के अधिकारियों को देने का प्रावधान किया है।
इसके लिए आईएसबीटी दिल्ली ने देश के तमाम राज्यों के परिवहन निगम को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है। इसी क्रम में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक को भी दिल्ली आईएसबीटी से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें यह निर्देश हैं कि सभी परिचालकों को जो फॉर्म दिया गया है। उसमें उत्तराखंड से आने वाले सभी यात्रियों का विवरण भरा जाएगा। इस दौरे की जानकारी दिल्ली आईएसबीटी के अधिकारियों को देना होगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम की 200 बसें रोजाना दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं, जिसमें रोजाना करीब 10,000 यात्री दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में दिल्ली प्रशासन ने पत्र भेजकर सारा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जानकारी दिल्ली सरकार को उपलब्ध हो सके।
उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि आईएसबीटी दिल्ली ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सभी परिचालकों को फॉर्म दे दिया गया है, जिसमें यात्रियों संबंधित ब्यौरा भरा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन
राजू को मिला नया जीवन; अब है स्वस्थ; डीएम स्वयं कर रहे थे मॉनीटरिंग
महानिदेशक चिकित्सा ने किया जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून का औचक निरीक्षण
धराली आपदा के 14वें दिन मिला एक शव, कपड़ों से शिनाख्त की कोशिश, कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले
