उत्तराखंड
यूपीटीईटी एग्जाम पेपर लीक करने के आरोपियों की प्रॉपर्टी होगी जब्त : सीएम योगी
लखनऊः यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा लीक करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का एलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी पेपर लीक को लेकर ट्वीट किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई के साथ उनकी संपत्ति भी जप्त की जाएगी।
यूपीटीईटी पेपर लीक की खबर आने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की। जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले, मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड एक महीने के बाद फिर से यूपीटीईटी परीक्षा आयोजित कर सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को फिर से कोई शुल्क नहीं देना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज आयोजित हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा रद कर दी गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पेपर लीक में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
