उत्तराखंड
गर्व के पल: उत्तराखंड की बेटी आयुषी और बेटे जयंत ने NEET 2021 में किया टॉप, खुशी की लहर…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हलद्वानी के दो होनहार युवाओं ने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। हलद्वानी की आयुषी द्विवेदी ने 5098 ऑल इंडिया रैंक के साथ हल्द्वानी में टॉप किया है, जबकि जयंत जोशी की 9736 रैंक हासिल की है। होनहार युवाओं की कामयाबी से जहां प्रदेश में खुशी की लहर है। वहीं परिजनों में दीवाली की खुशियां दोहरी हो गई है।
आपको बता दें कि हल्द्वानी की टॉपर 19 वर्षीय आयुषी द्विवेदी मेडिकल कॉलेज परिसर निवासी है। उनकी स्कूली शिक्षा बिरला स्कूल में हुई है। उनके पिता डा. वीके द्विवेदी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक हैं। आयुषी ने ये कामयाबी इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर रोज चार से पांच घंटे की पढ़ाई कर हासिल की है। आयुषी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
वहीं, कार्तिक कालोनी ऊंचापुल निवासी जयंत जोशी ने भी नीट परीक्षा में अपनी कड़ी मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है जयंत के पिता राजेन्द्र जोशी अल्मोड़ा अर्बन बैंक में कार्यरत हैं। जयंत का कहना है कि उन्होंने रोजाना 9 से 10 घंटे पढ़ाई की। कोचिंग में जो पढ़ाया उसे ध्यान से पढ़ा और नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहे। जिससे उन्हें खासा फायदा हुआ और परिणाम सबके सामने है। बता दें कि पहले दिन तकनीकी खराबी के चलते सारे परिणाम घोषित नहीं हो सके थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
