उत्तराखंड
BREAKING: ‘प्यारी पहाड़न’ रेस्टोरेंट ‘logo’ बना अब नया मुद्दा, लाटी आर्ट ने जताई आपत्ति, क्यों पढ़िए…
देहरादूनः पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘प्यारी पहाड़न’ नाम से खुले एक रेस्टोरेंट पर आजकल बवाल मचा हुआ है। रेस्टोरेंट के नाम पर शुरू हुआ विवाद अब नए मोड़ पर आ गया है। जहां ‘प्यारी पहाड़न’ नाम को देवभूमि की संस्कृति और पहाड़ी महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताकर रेस्टोरेंट संचालिका को धमकियां मिलना शुरू हुई थी तो वहीं अब रेस्टोरेंट के logo पर सवाल खड़े हो गए है। logo पर किसी और के कॉपीराइट का मामला सामने आया है। ‘प्यारी पहाड़न’ के logo पर Lati Art की संचालिका ने दावा किया है कि ये लोगो उनका डिजाइन किया हुआ है।
बता दें कि logo पर अपना दावा करने वाली कंचन पहाड़ी डिजाइंस बनाने के लिए पहचानी जाती है। कंचन ने दावा किया है कि प्यारी पहाड़न में जो logo लगाया है, वह उन्होंने डिजाइन किया है। लोगो पर उनका कॉपीराइट है। जिसे प्यारी पहाडन की संचालिका ने इस्तेमाल किया है। जिससे अब प्यारी पहाड़न की संचालिका प्रीति मंडोलिया की मुश्किले और बढ़ गई है। नाम के बदले जाने के विवाद के बीच अब लोगो भी बदला जाएगा।
आपको बता दें कि प्रीति मंडोलिया 1 अगस्त को राजधानी देहरादून के कारगी चौक में ‘प्यारी पहाड़न’ नाम से एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। प्रीति ने पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ के खानपान को बढ़ावा देने के लिए रेस्टोरेंट शुरू किया है। लेकिन उद्घाटन के दिन ही इसके नाम को लेकर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया। कुछ लोग रेस्टोरेंट पहुंचे और प्रीति को धमकाने लगे। मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया। अभी हाल ही में प्यारी पहाडन के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आए थे। तो वहीं अब logo भी किसी और का निकल आया है। अब देखना होगा कि प्यारी पहाड़न का मुद्दा कहां पहुंचता है। नाम और logo बदलता या नहीं । अगर बदलता है तो इसको कौन सा नया रूप मिलता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
