उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव: अपने वाहनों में जल्द लगाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, वरना होगी कार्रवाई
देहरादून: उत्तराखंड परिवाहन विभाग ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सख्ती से लागू करने में जुट गया है। इसके तहत विभाग ने सभी तरह के वाहनों में जल्द हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने को कह दिया है।
आने वाले दिनों में परिवाहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान भी शुरू कर देगा। इस एक्ट के तहत अगर आपके वाहन पर यह प्लेट न लगी होने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि नियमानुसार पहले से ही वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। निजी वाहन चालक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विभाग अब इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए शत प्रतिशत वाहनों में प्लेट लगाने का लक्ष्य रखा है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में क्या है खास क्या
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नंबर प्लेट आपके वाहन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह प्लेट एल्युमीनियम की बनी हुई है और इस पर एक होलोग्राम होता है। जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि यह होलोग्राम नष्ट नहीं हो सकेगा। इससे चोरी के वाहनों में नेम प्लेट लगाने का फर्जीवाड़ा खत्म होगा।
ई-चालान के लिए भी जरूरी है प्लेट
नए नियमों के तहत ई-चालान की व्यवस्था पूर्ण रूप से की जाएगी। ई-चालान के लिए हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना जरूरी है। तभी ई-चालान को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। पुरानी नंबर प्लेट पर यह व्यवस्था प्रभावी नहीं होगी।
चार दिन में बनकर मिल जाएगी हाई सिक्योरिटी प्लेट
अगर आपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगाई है तो जल्द आरटीओ कार्यालय पहुंचकर आवेदन करें।
आवेदन करने के तीन से चार दिन के भीतर वाहन प्लेट बनकर मिल जाएगी। आरटीओ कार्यालय में ही यह प्लेट वाहन में लगाई जाएगी।
वाहनों का शुल्क
दोपहिया वाहन ₹245
छोटे चौपहिया वाहन ₹424
ई-रिक्शा ₹267
विक्रम/ऑटो (छोटी प्लेट) ₹267
विक्रम/ऑटो (बड़ी प्लेट) ₹424
ट्रैक्टर ₹245
ट्रॉली ₹448
हैवी वाहन (ट्रक, लोडर) ₹448
ऐसे करें आवेदन
वाहन स्वामी को वाहन की आरसी व वैध इंश्योरेंस लेकर आरटीओ आना होगा। सबसे पहले काउंटर नंबर 8 पर आरसी व इंश्योरेंस की जांच करानी होगी।
इसके बाद प्लेट लगाने के लिए आरटीओ के नाम प्रार्थनापत्र लिखकर जमा करना होगा। काउंटर पर डाटा अपडेट कराने की 40 रुपये की रसीद लेनी होगी।
इसके बाद काउंटर नंबर 9 से अप्रूवल होने के बाद आवेदन आरटीओ परिसर स्थित लिंक उत्सव कंपनी को प्राप्त होता है। अगर अपने वाहन प्लेट का स्टेटस चेक करना है तो आप लिंक उत्सव की वेबसाइट पर पता कर सकते हैं।
इसके लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का विकल्प चुनें और फिर वाहन नंबर डालें। इसके बाद अगर न्यू आर्डर लिखा आता है, यानि अभी प्रक्रिया में है।
अगर प्लेट बन गई हो तो इंबोजिंग डन लिखा आएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें