उत्तराखंड
SBI में निकली 6160 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़े पूरी खबर…
भारतीय स्टेट बैंक ने 1 सितंबर, 2023 को एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन के लिए बहुत ही सीमित समय 1 सितंबर से 21 सितंबर तक का मौका दिया गया है। यानी अभ्यर्थियों को 21 दिन के भीतर ही आवेदन करना होगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी 6160 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से आज से ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2023 तक है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक कर दें। क्योंकि इसके बाद आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। साथ ही एसबीआई की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ध्यान दें कि यह अप्रेंटिसशिप भर्ती हैं जो कि क्लैरिकल कैडर में एसबीआइ जूनियर एसोशिएट्स (जेए) भर्ती 2023 से अलग है जिसका इंतजार देश भर के उम्मीदवारों को है। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि भर्तियों के लिए स्टेट के हिसाब से भाषाओं का ज्ञान आधार बनेगा ऐसे में पूरा नोटिफिक्शन पढ़कर ही आवेदन करें।
अक्टूबर-नवंबर में होगी लिखित परीक्षा
लिखित ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 हैं। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
कौन कर सकता है आवेदन
भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जो ग्रेजुएशन फाइनल वर्ष की परीक्षा देने वाले हैं, वो भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, चयन के दौरान उन्होंने फाइनल मार्कशीट जरूरी सौंपनी होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
