उत्तराखंड
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में ढेरों पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू ….
सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती निकल गई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं 25 नवंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट mazagondock.in पर शुरू हो गई है। जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज और संस्थान से संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/ इलेक्ट्रिकल/पावर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन आदि डिग्री/डिप्लोमा आदि होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं मास्टर्स 1st क्लास ट्रेड एंड लाइसेंट के लिए ऊपरी आयुसीमा 48 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- स्पेशल ग्रेड (IDA-IX) के पद पर उम्मीदवारों को 22000-83190 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
