उत्तराखंड
इंतज़ार खत्म: उत्तराखंड पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती शुरू, जानिए आवेदन और भर्ती की पूरी जानकारी…
देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस विभाग में 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12वीं से स्नातक तक के युवा इन पदों पर 8 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है। राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। साथ ही पुलिस विभाग के अंतर्गत पदनाम उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस ) के 65 पदों, पदनाम-उप निरीक्षक (अभिसूचना) के 43 पदों, पदनाम-गुल्मनायक (पुरुष) (पी0ए0सी0 एवं आई०आर०बी०) के 89 पदों एवं पदनाम- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों अर्थात कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण व उसके बाद लिखित परीक्षा होगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) तथा उप निरीक्षक (अभिसूचना) व गुल्मनायक के लिए स्नातक होना जरूरी है। इसके साथ ही इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा होगी। वहीं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद विज्ञान स्नातक का पद है अतः इस पद के लिए 100 अंको की स्नातक अर्हता संबंधी विषयों की परीक्षा होगी। इस पद के लिए न्यूनतम अर्हता गणित, भौतिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट है । इस पद के लिए संबंधित विषयों की लिखित परीक्षा होगी। इन पदों के लिए कुछ शारीरिक माप-जोख के मानक भी रखे गये हैं जो आवेदन पत्र में भरे जायेंगे व लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की माप-जोख की जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
