उत्तराखंड
श्रमिकों को 25 अस्पतालों में मिलेगा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज , जानिए कैसे
UT- उत्तराखंड के निर्माण श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। अब वे बीमार होने पर प्रदेश के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान योजना की तर्ज पर उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने उनके लिए यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए बोर्ड ने ईएसआई पैनल के सभी अस्पतालों को अपने पैनल में शामिल किया है। सरकार श्रमिकों के लिए उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से निरंतर नई योजनाएं शुरू कर रही है। इस क्रम में अब उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज देने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इसका लाभ ऐसे पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा, जो सड़क,भवन, नहर, बिजली, मनरेगा आदि निर्माण कार्य करते हैं। श्रमिकों के साथ उनके आश्रितों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
इन अस्पतालों में इलाज
श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि बोर्ड ने प्रदेश में 25 अस्पताल पैनल में लिए हैं। इसमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, महंत इंद्रेश अस्पताल, सीएमआई देहरादून, मेट्रो अस्पताल हरिद्वार, प्रयास अस्पताल काशीपुर, पाल नर्सिंग होम हल्द्वानी, आनंदा अस्पताल खटीमा आदि शामिल हैं।
ऐसे मिलेगा इलाज
यदि सरकारी अस्पताल में उपचार की सुविधा नहीं है तो संबंधित अस्पताल श्रमिक को रेफर करेंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रदेश के सभी सीएमओ को पत्र लिख दिया है। प्राइवेट अस्पतालों में उपचार आने वाला खर्चा बोर्ड उठाएगा। अस्पताल में श्रमिक को पंजीकरण कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।
ऐसे कराएं पंजीकरण
श्रमिक पंजीकरण की सुविधा प्रदेश के सभी श्रम प्रवर्तन कार्यालयों में है। ऑनलाइन भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए श्रमिक को आधार, राशन कार्ड के साथ सालभर में 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने का शपथ पत्र देना होता है। अभी प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या तीन लाख पहुंच चुकी है। पंजीकरण कार्ड तीन साल में नवीनीकरण कराना होता है।
राज्य के श्रमिक अब प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा सकेंगे। श्रमिक के इलाज पर 25 लाख रुपये तक भी खर्च आता है तो इसका भुगतान बोर्ड करेगा। ईएसआई पैनल के सभी अस्पताल बोर्ड ने अपने पैनल में रखे हैं।
डॉ.हरक सिंह रावत, श्रम मंत्री
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login