उत्तराखंड
उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस, माइनस 20 डिग्री सेल्सियस पर जवानों ने फहराया तिरंगा…
देहरादूनः उत्तराखंड में भी आज 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभक्ति की भावना और जोश मैदान से हिमशिखरों तक देखने को मिल रही है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड की सलामी ली। वहीं, दूसरी ओर आइटीबीपी के जवान हिमवीरों ने उत्तराखंड के 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित औली में शून्य से 20 डिग्री नीचे सेल्सियस तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया।
इस अवसर पर सेना, आइटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट किया। पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिन 175 कैदियों को रिहा किया है, उनमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक कैदी 47 वर्ष से अधिक समय से जेल की सजा काट रहा था।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कार भारती महानगर इकाई की ओर से दो दिवसीय वर्चुअल ‘भारत माता पूजन’ कार्यक्रम में सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों के 75 पोस्टर दर्शाकर स्मरण किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रदर्शनी, कविता सम्मेलन में भी सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री रोशनलाल ने आजादी के दौर में सैनानियों के संघर्ष को स्मरण करते हुए प्रेरक बातें बताई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें