उत्तराखंड
रिजल्ट: राशि और धैर्य का रिजल्ट में प्रदेश के पहले स्थान पर कब्ज़ा, परिजनों में ख़ुशी…
देहरादूनः कोरोना की वजह से इस बार परीक्षा नहीं हुई बच्चों को ऐसे में अपना साल खराब होने का डर सताता रहा,ऐसे में लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे है छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार दोपहर 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पहली बार न कोई मेरिट लिस्ट है और न ही कोई टॉपर है। इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.04 प्रतिशत रहा है। उत्तराखंड में 10वीं में ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं। वहीं रुद्रपुर के छात्र धैर्य अरोरा ने 99.60 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बता दें कि देशभर में देहरादून रिजन 11वें नंबर पर है। देहरादून रीजन का रिजल्ट 99.23 फीसदी रहा है। इस बार द्रोणनगरी ऋषिकेश से ही 12वीं की टॉपर शताशी के बाद डीएसबी स्कूल ऋषिकेश की राशि अरोड़ा ने 99.60 अंक हासिल किए हैं। छात्रा के पिता प्रवीण अरोड़ा तिलक मार्ग पर इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं। छात्रा की मां रितु अरोड़ा ग्रहणी हैं। छात्रा ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। अपनी मेहनत के दम पर छात्रा ने ये अंक प्राप्त कर द्रोणनगरी का नाम रोशन किया है। वहीं कुमाऊं में रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र धैर्य अरोरा ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके साथ ही छात्र अंशित अग्रवाल ने 99.40 फीसदी व छात्रा अनन्या गर्ग ने 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई ने इस साल रिजल्ट के लिए पिछले तीन साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजों वाले साल को आधार वर्ष माना है। सीबीएसई ने इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर 20 अंक, यूनिट टेस्ट के आधार पर 10 अंक, मिडटर्म यानी अर्द्ध वार्षिक टेस्ट के आधार पर 30 अंक और प्री बोर्ड एग्जामिनेशन के आधार पर 40 अंक मिलाकर कुल 100 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया है। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें