उत्तराखंड
रिजल्ट: जुलाई अंत में होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित, बोर्ड निदेशक का बयान
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का परीणाम जुलाई अंत सप्ताह में घोषित होगा। उत्तराखंड बोर्ड निदेशक आरके कुंवर ने इस बात की जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षाओं में रुकावट आई थी। जिसके तहत उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से वंचित छात्रों को छूटे हुए विषयों में औसत अंक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने आदेश जारी किया था कि 22 से 25 जून के बीच आयोजित परीक्षा से वंचित छात्र ही इसके दायरे में आएंगे।
इसमे यह भी था कि दो मार्च से 21 मार्च के बीच हुई परीक्षाओं से कोई छात्र अनुपस्थित रहा होगा तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
इसके अलावा औसत अंक की व्यवस्था से यदि कोई छात्र संतुष्ट नहीं हुए तो स्थति सुधरने के बाद असंतुष्ट छात्रों के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। जिसके लिए छात्रों को परिणाम जारी होने के एक महीने के भीतर आवेदन करना होगा।
लिहाजा यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बोर्ड परिणामों को घोषित करने की तैयारी कर रही है। सबकुछ ठीक रहा तो परीणाम जुलाई की 25 से लेकर 30 तारीख के बीच घोषित हो जाएंगे।
यह परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर परीणाम घोषित किया जायेगा। आपको बता दें कि इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में करीब दो लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें