उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम की मार, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित, हेमकुंड यात्रा पर लगी रोक…
देहरादूनः उत्तराखंड में हुई भारी बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिला है। चारधाम यात्रा रूट सहित नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड़ लगातार बारिश के चलते मलबा आने से बाधित हो गया तो वहीं भारी बर्फबारी के कारण रोक दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने लगे। जिस वजह से हाईवे बंद हो गया था। पुलिस ने सभी वाहनों को रोक दिया था। लगाातर बोल्डर गिरने से हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही थी। हाईवे पर यातायात प्रभावित होने से गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। करीब 400 यात्री फंस गए। अब हाईवे खोल दिया गया है।
वहीं प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया है। वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है।चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर घांघरिया और गोविंदघाट में रोका गया है।
मौसम विभाग के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ गईं हैं। दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान भी लगाया है। मौसम साफ होते ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड की तरफ भेजा जाएगा। वहीं, पुलिस ने खराब मौसम के चलते ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल आगे की यात्रा न करने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें