उत्तराखंड
राहत: छह दिन बाद इन शर्तों के साथ खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, इस वक़्त ही वाहनों को मिलेंगी एंट्री…
ऋषिकेश: उत्तराखंड में बारिश के कहर और पहाड़ों से गिरते पत्थर आफत बने हुए हैं। इस बीच राहत भरी खबर सामने ऋषिकेश से आ रही हैं। कड़ी मशक्कत के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग छह दिन बाद वाहनों के लिए खुल गया है। नेशनल हाईवे- 58 में बीती 27 अगस्त को तेज बारिश के चलते तोता घाटी के पास पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा आ गया था। इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया था। छह दिन बाद बीआरओ और जिला प्रशासन के सहयोग से मार्ग खोल दिया गया है। वहीं टिहरी डीएम ने सशर्त यातायात सुचारू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 निम्न प्रतिबंधों के साथ यातायात के साथ समस्त वाहनों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। लेकिन मुनिकीरेती से कीर्तिनगर तक पर प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक ही यातायात संचालित रहेगा। इस दौरान हाइवे के डेंजर जोंनो पर कार्मिकों/श्रमिकों फ्लैग, रिफलेक्टर जैकेट व हेलमेट सहित तैनात रहेंगे। ताकि कोई भी हादसा हो तो उसपर त्वरित रेस्क्यू किया जा सके।
टिहरी जिले में बीते दिनों हुई बारिश के कारण भूस्खलन होने से बंद छह ग्रामीण मोटर मार्ग एक पखवाड़े बाद भी नहीं खुल पाए हैं। मुनिकीरेती के तपोवन से लेकर मलेथा तक कई जगह भारी मलबा और बोल्डर आए थे। गंगोत्री रोड पर फकोट के समीप शनिवार शाम वैकल्पिक मार्ग खुल जाने के कारण भद्रकाली से छोटे वाहनों को रवाना किया गया था । वहीं नेशनल हाईवे की टीम लगातार मलबा हटाने के काम मे लगी थी। कड़ी मशक्कत और छः दिन की मेहनत के बाद मार्ग खोल दिया गया है। लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें