उत्तराखंड
Road Accident: टिहरी में सुबह-सुबह हादसा पहाड़ी से टकराया वाहन, केबिन में फंसा ड्राइवर…
Road Accident: टिहरी: उत्तराखंड में जहां बारिश का दौर जारी है। वहीं टिहरी से हादसे की खबर आ रही है। सुबह तड़के सड़क हादसा हो गया है। ब्रह्मपुरी के पास एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया है। ट्रक के केबिन में उसका ड्राइवर फंस गया। जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident: मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह 4 बजे 112 सेवा के माध्यम से सूचना मिली है। ट्रक संख्या UP 12 AT 0849 पहाड़ी से टकराया हुआ था। ट्रक के केबिन में ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था। मौके पर मैक्स कंपनी की हाइड्रा एवं पोकलैंड मशीन मंगवाई गईं। मशीनों तथा स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक के पिछले भाग को केबिन से अलग किया गया।
सूचना पाकर उप निरीक्षक सुनील पंत, कांस्टेबल आशीष गुड़ियाल व कांस्टेबल शेर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद केबिन पीछे खिंचवा कर केबिन के अंदर फंसे हुए चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान अनुज कुमार पुत्र मदन पाल निवासी रोरी मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
