उत्तराखंड
दून पुस्तकालय में रूम टू रीड द्वारा पठन शिविर का आयोजन
देहरादून, 5 सितम्बर, 2025: आज प्रातः 10:30 – 12:30 बजे रूम टू रीड संस्था के सहयोग से दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के बाह्य परिसर में पठन शिविर का एक रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किया गया। रूम टू रीड की मोबाइल वैन की सचल लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों ने नयी -नयी पुस्तको की जानकारी प्राप्त की और उनका पठन भी किया। ।
यह आयोजन बच्चों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने, रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने और कहानी कहने की कला विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। दून पुस्तकालय में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे अपने माता-पिता के साथ बड़ी उत्सुकता से पहुंचे। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा मोबाइल वैन, जो बच्चों के लिए विविध और रोचक कहानियों की अनोखी दुनिया लेकर आई। बच्चों ने अपनी पसंदीदा किताबें चुनीं, कहानियाँ पढ़ीं, और उनसे जुड़ने का एक नया अनुभव प्राप्त किया। इस वर्ष की कैंपेन थीम मेरी किताब मेरी कहानी के तहत बच्चों को अपनी कल्पनाओं को कहानी में बदलने का मौका भी मिला।
बच्चों ने अपनी कहानियों को कई दिलचस्प शीर्षक भी दिए और उन्हें अपने शब्दों या चित्रों के माध्यम से सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। इन कहानियों में सपने, रोमांच, मित्रता और साहस जैसे कई तरह के रंग देखने को मिले। माता-पिता ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों की इस रचनात्मक यात्रा का हिस्सा बने। उनकी इस भागीदारी से बच्चों को प्रोत्साहन मिला.लोगों ने इसे पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम कहा | इस शिविर में 60 से अधिक बच्चों और उनके माता – पिता व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
त्यूणी महाविद्यालय में रीडिंग रूम; डीएम ने किया छात्रों का सपना साकार
दून पुस्तकालय में रूम टू रीड द्वारा पठन शिविर का आयोजन
पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात
मुख्यमंत्री धामी ने हैलो हल्द्वानी 91.2 एफ.एम. सामुदायिक रेडियो मोबाइल एप का लोकार्पण किया
उत्तराखण्ड में सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) से आच्छादित किये जाने के सम्बन्ध में
